पाटन। नए वर्ष 2024 में पाटन विधानसभा क्षेत्र के अमलेश्वर महादेव घाट के पास प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन किया जाएगा । इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
शिव शक्ति सेवा समिति अमलेश्वर के प्रमुख पदाधिकारी जिला पंचायत दुर्ग के सभापति मोनू साहू ने बताया कि 27 मई 2024 से अमलेश्वर महादेव घाट पर शिव महापुराण कथा का आयोजन कराया जा रहा है । जिसमें सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन किया जाएगा। इसके लिए व्यापक रूप से तैयारी भी शुरू की जा रही है। बता दे की शिव महापुराण कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस कारण तैयारी को भी व्यापक रूप से किया जाएगा। शिव महापुराण कथा स्थानिक क्षेत्र में होने से लोगों में काफी उत्सुकता है एवं कथा को लेकर लोग 27 मई का अभी से इंतजार करने लगे हैं।

- December 11, 2023