ठकुराइन टोला में 10 जनवरी को आएंगे श्री स्वामी नरेंद्रचार्य महाराज,समस्या मार्गदर्शन समारोह भी होगा…स्व स्वरूप संप्रदाय भक्त सेवा मंडल का आयोजन


पाटन। पाटन ब्लाक के ग्राम पंचायत सिकोला के आश्रित ग्राम ठकुराइन टोला में समस्या मार्गदर्शन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। स्व संप्रदाय भक्त सेवा मंडल छत्तीसगढ़ के द्वारा हो रहे इस आयोजन में अनंत श्री विभूषित जगदगुरू रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्रचार्यजी महाराज का आगमन हो रहा है। 10 जनवरी दिन मंगलवार को सुबह 9:00 बजे से आयोजन की शुरुआत होगी ।समस्या मार्गदर्शन पर्ची सुबह 7:00 से 8:00 के बीच बांटी जाएगी। बताया जा रहा है कि सिर्फ 1000 पर्ची का वितरण किया जाएगा। जिसमें श्रद्धालु अपने विभिन्न समस्याओं का उल्लेख करते हुए स्वामी जी से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। आज पाटन में आयोजित पत्रकार वार्ता में धन्नू लाल देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि जगतगुरु श्री भारत देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में साल भर भ्रमण कर अपने अमृतवाणी से प्रवचन कर मुक्ति का मार्ग दिखाते हैं। भक्तो के समस्याओं का मार्गदर्शन करते हैं । इसी कड़ी में अनंत श्री विभूषित जगदगुरू रामानंदाचार्य श्री स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज का एकदिवसीय प्रवचन दर्शन एवं समस्या मार्गदर्शन का कार्यक्रम दिनांक 10 जनवरी 2023 को टोला घाट ग्राम ठकुराइन टोला ग्राम पंचायत सिकोला तहसील पाटन जिला दुर्ग में आयोजित है । कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे प्रारंभ होगा उन्होंने बताया कि टोला घाट में आश्रम रुपए मटका भी निर्माण कार्य किया जाएगा साथ ही साथ यहां पर मंदिर का भी निर्माण किया जाएगा उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा यह तेरहवा होगा जो 9 एकड़ में बनेगा। संस्था का लक्ष्य है कि पूरे भारत देश में 40 मठ मनाया जाएगा । वर्तमान में गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना , मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ मुंबई सहित अन्य स्थानों पर मठ का निर्माण किया जा चुका है । इसके अलावा समाज सेवा के लिए हाईवे में भी एंबुलेंस की सुविधा दी जा रही है जिससे अभी तक हजारों लोगों की जान बचाई जा चुकी है। इसके अलावा अन्य सामाजिक कार्य भी इस संस्था के द्वारा समय-समय पर किया जाता रहा है।