बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय से महज 14 किलोमीटर दूर मेन रोड पर स्थित आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा में स्वर्गीय गेंदराम तिवारी की पुण्य स्मृति में पत्नी नंदिनी तिवारी एवं पुत्र सतीश तिवारी अधिवक्ता आशीष तिवारी शिक्षक रितेश तिवारी आयुष तिवारी शिशिर तिवारी के द्वारा 30 मार्च से आयोजित श्रीमद् भागवत पुराण कथा यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। कथावाचक पंडित नागेंद्र पुरुषोत्तम प्रसाद चतुर्वेदी भैंसमुडी जांजगीर चांपा वाले महाराज को खुली जिप्सी कार में बैठाया गया।
यजमान सतीश तिवारी ने श्रीमद् भागवत पुराण को अपने सिर में धारण करके कलश यात्रा के लिए प्रस्थान किया। भव्य कलश यात्रा निवास से शुरू होकर मुख्य मार्ग मेन रोड होते हुए प्रवेश द्वार से कोर्रा तालाब होते हुए बस्ती पारा महामाया मंदिर से वापस कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीले वस्त्र पहनकर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया।

कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक पंडित नागेंद्र पुरुषोत्तम प्रसाद चतुर्वेदी ने कहा कि श्रीमद् भागवत पुराण कथा ऐसी कथा जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी श्रीमद् भागवत पुराण कथा यज्ञ होती है इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा की कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें।
श्रीमद् भागवत पुराण कथा यज्ञ के श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। कलश यात्रा में सतीश ममता तिवारी आशीष ऋचा तिवारी ज्योति तिवारी दिव्या तिवारी प्रीति तिवारी आशा चतुर्वेदी रेखा गौरहा उषा मिश्रा शीला तिवारी सीमा दुबे ममता गौरहा निष्ठा चतुर्वेदी नेहा पांडे शिखा मिश्रा सहित बसंत गिरीश शिशिर समृद्धि समर्थ एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।