मनीष चंद्राकर
पाटन।नव सवंत्सर और चैत्र नवरात्रि पर राष्ट्र जागरण सेवा समिति की ओंर से गायत्री शक्तिपीठ आमालोरी में आयोजित श्रीरामकथा महोत्सव का मंगलवार को मंगल कलश यात्रा के साथ भव्य आगाज हुआ,कलश यात्रा के साथ पूरा क्षेत्र केसरिया रंग में राममय नजर आया,इस दौरान बाजे,गाजे और डीजे में चल रहे भजनों की धुन पर श्रद्धालु थिरकते और झूमते रहे,बग्गी में सवार राम दरबार की झांकियो को देखने लोग अपने घरों से बाहर आकर पवित्र केसरिया ध्वजा को प्रणाम करते दिखे, कलश यात्रा के दौरान माता बहनों ने पीले परिधान में सिर पर कलश लेकर प्रभु श्रीराम का संकीर्तन करते हुए आगे बढ़े ,विभिन्न जगहों पर कलश यात्रा का नागरिकों ने रंग-गुलाल और पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए अपनी आस्था को जाहिर किया,कलश यात्रा के दौरान राम कथा के आयोजन को लेकर लोगों में जमकर उत्साह देखने को मिला,कलश यात्रा आयोजन स्थल से गाड़ाडीह बाजार चौक एवं केजुराम वर्मा चौक होते हुए वापस कथाथल मन्दिर प्रांगण पहुंची जहां व्यासपीठ पर रामचरित मानस ग्रंथ व देव स्थापना एवं शक्ति कलश की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया ।

कथा पंडाल में जबलपुर मप्र से पधारे राष्ट्रीय कथावाचिका प्राची देवी का आयोजन समिति और उपस्थितजनों की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया ! आयोजन समिति।की ओंर से बताया गया कि माता भगवती देवी शर्मा सभागार में यहां देवी जी नौ दिनों तक यहां रोजाना दोपहर 1 से 4.30 तक श्रीरामकथा का वाचन करेंगी ,वहीं 30 मार्च को कथास्थल में रामनवमी पर्व पर भव्य रामजन्मोत्सव भी मनाए जाने की भी जानकारी दी गई ।

इस दौरान जिपंस हर्षा चंद्राकर,भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,प्रमुख ट्रस्टी नीलमणि भारद्वाज,मुख्य यजमान महेंद्र बंछोर,सियाराम चंद्राकर,जगन्नाथ देवांगन,गयाराम साहू,रेवाराम साहु,ठाकुरराम चंद्राकर,दानेश्वर वर्मा,जोगीराम साहू,मोहन साहू,मनोज बंछोर,समीर चंद्राकर,दीनाराम चंद्राकर,रूपनारायण बंछोर,पवन यादव,दुर्गु चंद्राकर,मन्थिर साहू,बुधन बाई निर्मल,अरुण साहू,गुलायाची वर्मा,सन्तोषी चंद्राकर,पुष्पा बंछोर,लीला सिंह,मंजू वर्मा,नर्मदा चंद्राकर,श्यामलाल यादव,अरुण साहू,योबेन्द्र साहू,डोमन साहू,तुलसीराम साहू,डा हुबराम चंद्राकर,सुनील देवांगन,महेश वर्मा,दीपक बंसोड़,बीएल कौशिक,कमल देव ठाकुर,ताल सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे !

श्रीरामकथा ज्ञान एवं भक्ति प्राप्ति का उद्गम स्थान है—प्राची देवी
स्वागत उद्बोधन में संगठन प्रमुख अशोक सिंह ने बताया कि संत मुख से राम कथा श्रवण का अवसर जीवन में सौभाग्य से मिलता है प्रभु श्री राम की दिव्य कथा को सुनने मात्र से तन मन ही नहीं बल्कि वातावरण और सम्पूर्ण जीवन सुरम्य और सुगंधित हो जाता है ! कथाव्यास प्राची देवी ने कहा कि रामकथा कलयुग में कामधेनु के समान है सज्जनों लिए अमृतमय है यह पावन कथा ज्ञान एवं भक्ति प्राप्ति का उद्गम स्थान है,इससे ना केवल कष्टों का निवारण होता है बल्कि मानव आदर्श को भी बल मिलता है ! आयोजन समिति के संयोजक अरुण चन्द्राकर ने सभी श्रद्धलुओं से इस इस दिव्य आयोजन का लाभ लेने का आग्रह किया, कार्यक्रम का संचालन मनीष चंद्राकर ने किया ।