श्रृष्टि वर्मा ने दसवीं में लहराया परचम,95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बढ़ाया स्कूल और माता पिता का मान


पाटन। पाटन ब्लॉक के ग्राम रानी तराई में रहने वाले विजय वर्मा और श्रीमती लता वर्मा की पुत्री श्रृष्टि वर्मा ने दसवीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वे शिवम् विद्यापीठ रायपुरा में पढ़ाई कर रही है।