पाटन।पाटन के शौर्य रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक मिसाल कायम की है।उन्होंने होटल में गिरे हुए 50 हजार रुपये जिसके थे उसे लौटा दिया,ये सब देखकर कह सकते हैं कि दुनिया में अभी भी इंसानियत और ईमानदारी जिंदा है.
बता दें कि शुक्रवार दोपहर शौर्य रेस्टोरेंट पाटन में दो लोग नाश्ता करने बैठे थे तभी उनके 50 हजार रुपये वहीं नीचे गिर गए, जो उनके जाने के बाद होटल में काम करने वाले गुजरा के युवा धनेश्वर महिलांगे को मिले।

जिसके बाद इसकी सूचना उसने होटल के संचालक किशोर चंद्रवंशी को दी तभी वे भी आ गए जिनके पैसे गिरे थे।
धनेश्वर ने उनके पैसे तुरंत वापस कर दिए और ईमानदारी की मिशाल कायम की।