भारतीय सेना के शौर्य एवं साहस से सफल हुए “ऑपरेशन सिंदूर” पर सेना के जवानों के सम्मान और उत्साहवर्धन हेतु तिरंगा यात्रा निकाली गई थी,
इसी परिपेक्ष्य में कल 22/05/02025 को नगर पंचायत पाटन के द्वारा मातृ स्वरूपा माताओं ,बहनों के सिंदूर की रक्षा, सम्मान के लिए आज सिंदूर यात्रा निकली गई, जिसमें
नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष योगेश निक्की भाले , नगर पंचायत सीएमओ हेमंत वर्मा, इंजीनियर अर्जुन कुमार निर्मलकर , सभापति केवल देवांगन ,पाटन मंडल अध्यक्ष श्रीमति रानी बंछोर, पार्षद श्रीमति अन्नपूर्णा पटेल, पार्षद श्रीमति संगीता धुरंधर, रीना भाले, सुषमा देवांगन, सेजल भाले, दामिनी देवांगन ,
केशव बंछोर, अखिलेश मिश्रा, शरद वर्मा ,चिरंजीव देवांगन
नगर पंचायत पाटन के सभी कर्मचारी गण एवं पाटन नगरवासी उपस्थित थे।

- May 22, 2025
मातृ शक्तियों के सुहाग के सम्मान में नगर पंचायत पाटन द्वारा निकाली गई “सिंदूर यात्रा
- by Ruchi Verma