कांकेर । कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोंडाहुर में एक महिला अपने दो देवर के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी, मामले में पुलिस ने महिला के दोनो देवर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि महिला फरार हो गई है जिसकी तलाश की जा रही है।
11 अगस्त को गोंडाहुर निवासी नकुल पांडे ने अपने बेटे नवदीप पांडे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी ,जिसके बाद नवदीप लाश एक खेत के पास बेहद बुरी हालत में मिली थी, पुलिस जांच में ये बात सामने आई कि नवदीप पांडे पास के ही एक गांव में एक महिला के घर आता जाता था,पुलिस ने जब गांव पहुंचकर जांच शुरू की तो चौंकाने वाली बात सामने आई कि नवदीप का एक महिला के साथ अवैध संबंध था ,पुलिस महिला के घर पहुंची तो महिला गायब थी लेकिन उसके दोनो देवर पुलिस के हत्थे चढ़ गए दोनो से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका बड़ा भाई काम के सिलसिले में केरल में रह रहा है इस बीच एक नवदीप पांडे का उनकी भाभी से गलत संबंध जुड़ गया था और नवदीप रोज घर आकर परेशान करने लगा था जिसके बाद उन्होंने अपनी भाभी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची 9 अगस्त को जब नवदीप घर में आया तो उसके सिर में ईंट से वारकर बेहोश कर दिया फिर बिजली का झटका देकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद हादसा दिखाने शव को खेत लाड़ी में बिजली पोल के पास फेंक दिया ताकि पुरी घटना मर्डर नहीं महस एक हादसा लगे, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आरोपी महिला अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। पखांजूर एएसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामल दर्ज कर लिया गया है, आरोपी महिला की तलाश में टीम बनाकर भेजी गई है।


