दुर्ग।नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित एफएलएन छः दिवसीय प्रशिक्षण डाइट अछोटी दुर्ग में आयोजित हुआ ।डाइट प्राचार्य आदरणीया मधुलिका तिवारी के मार्ग दर्शन पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण के प्रथम दिवस प्रशिक्षण संचालक संध्या शर्मा प्राध्यापक एवम् प्रशिक्षण प्रभारी श्री एच के साहू के मार्गदर्शन में संचालित हुआ।एससीईआरटी से प्रशिक्षित डीआरजी नीलमचंद ताम्रकार,अर्शिया इकबाल,अंकेश महिपाल ,घनश्याम साहू,अशोक वर्मा ने दुर्ग जिला के बीआरजी को प्रशिक्षण दिया। एनईपी 2020 और एनसीएफ एफएस के लक्ष्यों और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए , बच्चों में निहित दक्षताओ के प्राप्ति , कौशलो को विकसित करने पर सदन में चर्चा परिचर्चा किया गया।नवीन पाठ्य पुस्तक में हुए परिवर्तनों पर प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा परिचर्चा हुई।भाषा शिक्षण के चार खंडीय रूप रेखा मौखिक भाषा विकास,डिकोर्डिंग, पठन,लेखन को कैसे नवीन पाठ्य पुस्तक में उपयोग कर कक्षा में बच्चो के साथ काम कर पाएंगे ,गतिविधियों के साथ प्रस्तुति करण कराया गया।हिंदी पाठ्य पुस्तक वीणा,अंग्रेजी विषय मृदंग 1,मृदंग 2,संतूर कक्षा तीसरी,गणित विषय के शीर्षक आनंदमय गणित कक्षा एक और दो,गणित मेला कक्षा तीसरी,हमारा अदभुत संसार पर्यावरण,कला शिक्षा विषय बांसुरी,योग एवम खेल विषय से परिचय,परिवर्तन पर गहन चर्चा के साथ कार्यशाला में गतिविधियां एवम् प्रदर्शन प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।नवीन पाठ्य पुस्तको में हम कैसे चार खांडीय रूप रेखा पर कार्य कर सकते हैं कार्यशाला में अभ्यास के साथ प्रस्तुतीकरण हुई।दुर्ग जिला के 36 बीआरजी ने पूरे मनोभाव,ऊर्जा,आनंदपूर्वक,रुचि के साथ बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई।हम अपने कशागत बच्चो को किस प्रकार सभी विषयो में दक्ष कर पाएंगे प्रशिक्षण में बताया गया।बुनियादी साक्षरता एवम् बुनियादी गणित में कैसे बच्चों को कैसे निपुण बना पाएंगे ,साथ ही अन्य विषयों जो नवीनतम को जोड़ा गया उस पर कैसे रुचिकर बनाते हुए कार्य करे कार्यशाला के माध्यम से सिखाया गया।प्रत्येक विषय चाहे भाषा,गणित,पर्यावरण,अंग्रेजी हो सभी में एक दूसरे से पूरक विषय अर्थात् पर्यावरण,सामाजिक विज्ञान,विज्ञान,गणित,भाषा को सभी कक्षा के विषय में समायोजन किया गया। एनईपी 2020, एनसीएफ एफएस में संस्कृति,सामाजिक सम लैंगिकता ,नैतिकता, सामाजिकता,धार्मिकता, पौराणिकता,आधुनिकता,तकनीकी, वैदिक गणित, पंचकोष, पारंपरिक खेलों,उत्सव,अन्य राज्यो के भाषाओं को ध्यान में रखते हुए नवीन पाठ्य पुस्तकों में समायोजन किया गया है,सभी विषयो में अन्वेषण,खोजी प्रवृत्ति,तर्क,कल्पना,जिज्ञासा,खेल, टीएलएम,तर्क,उच्च स्तरीय सोच,चिंतन को पर्याप्त स्थान दिया गया,नवीन पाठ्य पुस्तक में अभ्यास पुस्तिका को समाहित किया गया जिससे बच्चो के लिए अभ्यास कार्य के लिए पर्याप्त स्थान दिया गया है,निश्चित ही नवीन पाठ्य पुस्तक बच्चों के लिएं लाभप्रद होगा, कौशलों को प्राप्त करने के लिए कारगर होगा।डाइट प्रधायपको ने निरंतर प्रशिक्षणार्थियों को समय समय में मार्गदर्शन दिया और ऊर्जा के ओत प्रोत के साथ प्रेरित किया। छः दियसीय प्रशिक्षण आनंद,बेहतर कार्यशाला प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ।सभी डीआरजी ने पूरे उत्साह ,रुचि ,पूरे मन,ऊर्जा के साथ सहभागिता सुनिश्चित किए। डीआरजी सुशील सूर्यवंशी, सूर्यकान्त हरदेल,सपहा, खिलेश वर्मा, चित्रेन पटेल,रविकांत सोनवानी,सुनील बंछोर,भरद्वाज, कामता साहू,कामता धनकर,प्रीति पंसारी,बीरेंद्र साहू,संतोषी निषाद,नम्रता देवांगन, संध्या पाठक,सीमा सिंह,भट्ट सर रोशन साहू,बंशी लाल साहू,गिरधर देवांगन ,गोपी गौतम सहित दुर्ग जिले के धमधा, पाटन,दुर्ग ग्रामीण,दुर्ग शहर के 36 बी आरजी ने पूरे तन्मयता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया।

- July 2, 2025
डाइट अछोटी में नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित छह दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण हुआ संपन्न
- by Ruchi Verma