स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में नजर आए छोटे-छोटे बच्चे

अंडा। देशभक्ति से ओतप्रोत बच्चों के अभिनय ने दिल को छू लिया। ग्राम अंडा की कक्षा पहेली की हर्षिता यादव रानी लक्ष्मीबाई बनकर आई तो शौर्य साहू ने भारतीय सेना की वर्दी पहनकर प्रस्तुति दी।
15 अगस्त में बच्चों को साहसी स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताने का एक शानदार तरीका है। इससे बच्चों को उन प्रेरक स्वतंत्रता योद्धाओं के बारे में जानने का मौका मिलता है, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हमारे देश को उनसे आजाद कराया। इससे वे न केवल वीरगाथाओं को समझेंगे बल्कि महसूस भी करें