बोरीगारका में सामुदायिक सहभागिता से बना स्मार्ट स्कूल, बच्चो को मिलेगा फायदा

मुकेश साहू

उतई । शासकीय प्राथमिक शाला बोरीगारका में आज सामुदायिक सहभागिता से स्मार्ट स्कूल बन गया । अब बच्चो को आधुनिक गतिविधियों से अवगत कराते हुए स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी । आज कोविड 19 का पालन करते हुए शाला में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर ग्राम के सरपंच श्रीमती गूँजेश्वरी साहू ,दुर्ग जनपद कृषि सभापति राकेश हिरवानी एवम हायर सेकंडरी स्कूल पाऊवारा के प्राचार्य सुनील यादव उपस्तिथ थे । शाला के प्रभारी हेडमास्टर प्रहलाद कुमार सिन्हा ने बताया कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चो को आसानी से सभी विषयों को पढ़ाया जा सकता । इस क्लास में बच्चो को सीखने के पर्याप्त अवसर मिलता है । शाला में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती ज्योति देशमुख एवम श्रीमती रेणुका देशलहरे ने स्मार्ट क्लास को ग्रामीण क्षेत्र के बच्चोे लिए विशेष उपयोगी बताया । इस क्लास के माध्यम से बच्चो को वीडियो दिखाकर पाठ पढ़ाने में आसानी होगी । कार्यक्रम में उपस्तिथ सरपंच श्रीमती गूँजेश्वरी साहू एवम जनपद सदस्य श्री राकेश हिरवानी ने बच्चो को नई तकनीक से पढ़ाने एवम सिखाने पर जोर दिया ।उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है । इनके शिक्षा पर जोर देवे ।दोनों ने स्कूल के सभी आवश्यकताओं को पूरा करने का वादा किया । प्राचार्य सुनील यादव ने बच्चो के पढ़ाई में पालकों को जोड़ने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने माता समूह बनाकर मॉनिटरिंग करने को कहे ।कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ चुमन यादव , उपाध्यक्ष संतोषी साहू , विधायक प्रतिनिधि प्रेमचंद सोनबेर , गिरीश हिरवानी , डोमिन साहू , पूर्व सरपंच दुलरवा सोनबेर ,सीएसी परस राम साहू , प्रेमलाल साहू , शिक्षक श्रवण यादव , हेडमास्टर बाला राम साहू , रंजना देशमुख , खुमान भारद्वाज , पूर्व जनपद सदस्य शत्रुघ्न साहू , चम्पेश्वर गजपाल ,राजेश गजपाल ,सहित पालक गण उपस्तिथ थे ।