पाटन। एसएमएस लिमिटेड के द्वारा सामाजिक सहभागिता निभाते हुए सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व के तहत आज सेलूद स्थित कैंप कार्यालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी। एस एम एस लिमिटेड कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारी ,गार्ड, सभी प्रकार के वाहन चालक का नेत्र परीक्षण किया गया। इसके अलावा ग्राम चुन कट्टा एवं और मुड़पार के भी जितने भी ऑपरेटर है उनका भी नेत्र परीक्षण किया गया। इस अवसर पर कल 90 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें से 30 व्यक्तियों में दृष्टिबाधित पाई गई जिसे तत्काल चश्मा का वितरण भी किया गया। एसएमएस लिमिटेड के द्वारा सामाजिक निगमित उत्तरदायित्व निभाने हुए समय-समय पर इस तरह से कार्य किए जाते हैं।। पिछले दिनों क्षेत्र में कई स्कूलो में वाटर कूलर का वितरण किया गया।। इसके अलावा पौधों पर का कार्य एवं साफ सफाई का कार्य भी कराया गया। बता दे कि अभी वर्तमान में भारतमाला परियोजना के तहत एस एम एस लिमिटेड का कार्य पाटन क्षेत्र में तेज गति से चल रहा है।

- April 26, 2025
एस एम एस लिमिटेड ने लगाया नेत्र जांच कैंप, 90 लोगो के जांच किया, 30 नेत्र मरीज को किए चश्मा का वितरण, सेलूद कैंप में हुआ आयोजन
- by Balram Yadu