शासकीय प्राथमिक शाला चंदखुरी संकुल के स्कूलों का हुआ सामाजिक अंकेक्षण संपन्न हुआ

संजय साहू

अंडा। शासकीय प्राथमिक शाला चंदखुरी के प्रांगण में संकुल स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण संपन्न हुआ। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला चंदखुरी , चंदखुरी भाठा शासकीय प्राथमिक शाला पीसेगाँव, शासकीय प्राथमिक शाला कोनारी, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला बाड़ीपारा, इन समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का गणितीय कौशल, भाषाई कौशल ,अंग्रेजी पठन ,लेखन कौशल का अंकेक्षण किया गया ।बीआरसी दुर्ग ग्रामीण श्रवण कुमार सिन्हा ने शिक्षकों एवं बच्चों को प्रेरित किया उन्होंने कक्षा अनुरूप बच्चों की दक्षता को विकसित करने हेतू शिक्षको को प्रेरित किया साथ ही साथ गुणवत्ता युक्त शिक्षण पर भी प्रकाश डाला .आधारित प्रश्नों के उत्तर बच्चों को देने आना चाहिए इ। कोरोना काल में हुए लर्निंग लॉस को भी पूरा करने विभिन्न प्रयास करने व बच्चों को पढ़ाई के प्रति गंभीर होने की आवश्यकता पर जोर दिया । दुर्ग ब्लॉक के पीएलसी सदस्य श्वेता दुबे एवं अन्य शिक्षिका संतोष शर्मा व विजयालक्ष्मी पाटिल के द्वारा कक्षा 3से 5 तक के बच्चों को लर्निंग आउटकम के आधार पर विभिन्न प्रश्न दिए गए प्रधान पाठक चंदखुरी बाबूराय साहू सर एवं प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला कन्या कुथरेल राकेश बैस द्वारा विभिन्न प्रश्न पूछे गए जिसका बच्चों ने संतोषप्रद उत्तर दिया , बच्चों द्वारा पुस्तक पढ़कर सुनाया गया कुछ बच्चों ने स्तर के ऊपर के प्रश्नों के उत्तर भी बताए । कक्षा 3, 4 के बच्चों में अँग्रेजी पठन कौशल पर सुधार की आवश्यकता पाई गई ।भाषा लेखन को सुधारने का सुझाव दिया गया।
सामाजिक अंकेक्षण के इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक देवकी नंदन शर्मा ने सोशल ऑडिट के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से श्रवण कुमार सिन्हा बीआरसी दुर्ग ग्रामीण, शिखा मिश्रा प्राचार्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदखुरी , कपूर सिंह देवांगन प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक कोनारी, बेना निषाद प्रधान पाठक प्राथमिक शाला चंदखुरी श्वेता दुबे शाला प्रबंधन समिति चंदखुरी के अध्यक्ष भूपेन्द्र साहू और उपाध्यक्ष दिव्या तिवारी व अन्य शिक्षकगण पालकगण आदि उपस्थित रहे।