नंदिनी खुंदनी में मंडाई मेला के साथ होगा सामाजिक समरसता सम्मेलन, प्रतिभाओं का किया जाएगा सम्मान

अहिवारा। न्यू आदर्श युवा संगठन ग्राम नंदिनी खुंदिनी तहसील अहिवारा जिला दुर्ग छग के तत्वाधान मे दिनाक 22 / 01 / 2023 दिन रविवार को जगत गुरू रूद्र कुमार लोग स्वास्थय एवं यांत्रिकी व ग्रामोद्योग केबिनेट मंत्री छग के मार्ग दर्शन मे न्यू आदर्श युवा संगठन के द्वारा भव्य मन्डाई मेला समाजिक समरसता एव सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया है जिसमे दोपहर 1 बजे से सांस्कृतिक कला से ओत प्रोत मंगल भजन , रामायण , एकल नृत्य , पंडवानी , जवारा , समोहिक नृत्य , राऊत नाच , झाकी पंथी नृत्य का समागम एक मंच पर होनी है इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी श्री वामान साहू सरपंच , श्री प्रेम लाल जनपद सद्स्य , श्री भूपेन्द्र पाल उपसरपंच , श्री धनश्याम यादव पुर्व सरपंच ( संरक्षक ) अध्यक्ष देवऋषि घिदोडे महंत मनीष बंजारे श्री त्रिलोक बंजारे समाज सेवक श्री मनीष देशलहरे श्री अजय डेहरे , श्री जसपाल जांगडे , श्री हरि शंकर घिदोडे श्री सौरभ गायकवाड़ , श्री चिन्ता राम साहू श्री दीपक बंजारे , श्री चितेश महिलाग श्री प्रह्लाद गेन्ड्रे श्री खिलेश घिदोडे श्री भूपेन्द्र महिलाग श्री दीपक ध्रुव श्री हर्ष वर्धन घिदोडे श्री सँजय देशलहरे श्री राजेश जागड़े श्री कुलेश्वर साहू श्री पिन्केश साहू श्री समीर जागडे श्री अमन जागड़े श्री बुधारु सोनवानी श्री प्रकाश जागड़े श्री अभिषेक सोनवानी श्री शेखर घिदोडे श्री भानू घिदोडे श्री किशू पाटिल समस्त दान दाता गण एवं ग्राम वासी नंदिनी खुंदिनी