यादव ठेठवार समाज का सामाजिक समरसता बस्तर यात्रा रवाना, समाज प्रमुखों ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना


पाटन। यादव ठेठवार समाज का सामाजिक समरसता बस्तर यात्रा का शुरूआत अलसुबह आज हो गई है। दुर्ग बस स्टैंड पर जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव एवं ठेठवार यादव समाज के प्रांतीय अध्यक्ष गुलेंद्र यादव व समाज के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया। श्रीमती शालिनी यादव ने कहा कि ठेठवार यादव समाज की यात्रा काफी ऐतिहासिक यात्रा रहेगी। उन्होंने सभी को यात्रा की शुभकामनाएं भी दी।