कसडोल पहुंची यादव समाज की सामाजिक समरसता यात्रा, स्वागत के साथ लवण राज के सामाजिक जनों के साथ भेंट मुलाकात, वक्ताओं ने कहा समाज की भूमिका राजनीति में भी मजबूती से हो


रायपुर। छत्तीसगढ़ यादव समाज युवा प्रकोष्ठ के द्वारा निकाली गई सामाजिक समस्या यात्रा आज दोपहर को कसडोल पहुंची।  यहां पर लवण राज के सामाजिक पदाधिकारी एवं अन्य सदस्यों के द्वारा समरसता यात्रा में शामिल सभी सामाजिक  जनों का स्वागत किया गया । इसके बाद सभी सामाजिक पदाधिकारी बैठकर एक साथ समाज विकास की परिकल्पना करते हुए विचार एवं वैचारिक गोष्ठी में शामिल हुए । इसके बाद कसडोल में ही दोपहर का भोजन किया गया। भोजन के बाद द्वितीय सत्र का कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमे मंच पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु उपस्थित थे। उन्होंने कहा की यादव समाज किसी से कम नहीं है। सब समस्या का हल राजनीति से ही संभव है। यादव समाज का राजनीति में भी भलीभांति शामिल होना चाहिए। युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी हरीश यादव ने कहा की हमे सभी के मन में समरसता का भाव लाना है। उन्होंने कहा की समाज के जो युवा है वो काफी सक्षम है। युवाओं को समाज में भूमिका देने की जरूरत है। उन्होंने कहा की अन्य समाज संगठन के माध्यम से राजनीतिक रूप से एकजुट हो रहे है। हमे भी एकजुट होकर राजनीति में भी आगे आना है। पिछले चुनाव में पांच यादव को विभिन्न राजनीति दल ने टिकिट दिया था जिसमे से चार यादव चुनाव जीतकर विधायक बने है। यादव ठेठवार समाज के प्रांतीय सलाहकार  जोहत राम यादव ने कहा की युवाओं के बताए मार्ग पर आज हम सब चल रहे है। उन्होंने कहा की आज युवा प्रकोष्ठ पूरे प्रदेश में अपने इकाई की गठन कर रहे है।  प्रांतीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ परमानंद यादव ने भी संबोधित किया। इसके अलावा लवण राज कशडोल से जनक यादव,  अशोक यादव, जनक राम यादव, टिकेश्वर यादव, दिले राम यादव, चंद्रप्रकाश, जीत राम यादव, ओम प्रकाश यादव सहित समरसता यात्रा में शामिल सभी स्वजातीय गण मौजूद थे।