दुर्ग। बोड़ेगांव में रहने वाले समाज सेवी अश्वनी टंडन इनक्षेत्र में जब भी सड़क दुर्घटना की खबर लगती है बिना किसी देरी किए गाड़ी लेकर घायलों की मदद के लिए पहुंच जाते है। आज तक सौ से अधिक घायलों को अस्पताल ले जाकर जान बचा चुकी हैं। अश्वनी टंडन के इसी कार्य का सराहना करते हुए आज दुर्ग में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अभय मनोहर ने अश्वनी टंडन का सम्मान किया। बता दे की जिला प्रशासन द्वारा भी अश्वनी टंडन का सम्मान किया जा चुका है।
जिला पुलिस प्रशासन द्वारा अभी यातायात माह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अश्वनी टंडन के कार्यों का सराहना करते हुए उसका सम्मान किया गया।
- February 9, 2024