पारंपरिक व्यवसाय में नए तकनीकों को शामिल कर उन्नतशील बने समाज- अंबिका मरकाम



तहसील स्तरीय सेन जयंती समारोह कर्णेश्वर धाम परिसर में संपन्न हुआ।

नगरी/सिहावा, बेलरगांव..।सेन समाज के आराध्य  संत शिरोमणि सेन जी महराज के 725 वीं जयंती शुक्रवार को कर्णेश्वर धाम देऊरपारा सिहावा के प्रांगण में सर्व सेन समाज तहसील नगरी और बेलरगांव के समाजजनों के द्वारा पूरी आस्था, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कर्णेश्वर धाम परिसर में स्थित सेन समाज के ईष्ट भगवान विष्णु एवं सेन महराज जी के मंदिर में सुबह पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, उसके बाद सभा का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंबिका मरकाम विधायक सिहावा थीं अध्यक्षता प्रकाश सेन अध्यक्ष सेन समाज एवं विशेष अतिथि के रूप में प्रकाश बैस जिला अध्यक्ष भाजपा, विकल गुप्ता अध्यक्ष कर्णेश्वर धाम ट्रस्ट, नागेंद्र शुक्ला पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, मनोहर मानिकपुरी अध्यक्ष भाजपा मंडल बेलरगांव, कमल डागा वरिष्ठ भाजपा नेता, रामप्रसाद मरकाम उपाध्यक्ष कर्णेश्वर धाम ट्रस्ट, मोहन नाहटा पूर्व मंडल अध्यक्ष, रामभरोसा साहू, प्रताप सुरेशा, उदयलाल सेन, हेमलाल सेन, भरत लाल सेन, खेमलाल कौशिक थे।
मुख्य अतिथि अंबिका मरकाम ने समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सेन समाज कर्मशील समाज है आप अपने परंपरागत कार्य में आज के समय के नए नए तकनीकों का प्रयोग करते हुए समाज की उन्नति में सहायक बने। उन्होंने आगे कहा कि सेन महराज जी के दिए गए उपदेशो का पालन कर भक्ति व सेवा भाव के साथ अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें।

*कलेक्टर को सौंपा गया मांगपत्र*
इस कार्यक्रम के दरम्यान धमतरी जिले के कलेक्टर अविनाश मिश्रा जी का आगमन कर्णेश्वर मंदिर में हुआ वे विभिन्न कार्यों के निरीक्षण में पहुंचे थे ।
समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे सौजन्य मुलाकात किया।
समाज के सचिव देवेन्द्र सेन ने समाज के समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया साथ ही मांगपत्र सौंपा गया जिसे कलेक्टर महोदय ने गंभीरता से लेते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया।

*महिला एवं युवा प्रभाग का हुआ गठन*
इस अवसर पर तहसील सर्व सेन समाज के महिला और युवा प्रभाग का गठन किया गया जिसमे महिला प्रभाग से संरक्षक कमला सेन डोंगरडुला, हेमपुष्पा श्रीवास नगरी, रेवती सेन नवागांव, रेखा सेन राजपुर,  अध्यक्ष रमा कौशिक सेमरा, उपाध्यक्ष सीता श्रीवास नगरी, जगीता सेन गट्टासिल्ली, हेमा सेन सांकरा, कोषाध्यक्ष सरिता सेन नगरी, सचिव ताप्ती सेन राजपुर, सहसचिव लक्ष्मी सेन नवागांव सहित कार्यकारिणी सदस्यगण तुलसी सेन, इन्दु सेन, त्रिवेणी सेन, जमुना सेन, कालिंदी सेन, तुलसी सेन को जिम्मेदारी दिया गया।
इसी प्रकार युवा प्रभाग से अध्यक्ष जीतू सेन नगरी,
उपाध्यक्षगण ओमप्रकाश सेन गट्टासिल्ली, कृष्णा सेन बेलरगांव, टिकेश्वर सेन सांकरा, कमल सेन सेमरा, सचिव योगेश सेन देवपुर, सहसचिव भूपेश सेन सहित कार्यकारिणी सदस्यगण यशपाल सेन, पुस्कर सेन, धर्मेंद्र सेन, प्रकाश सेन, जयकिरण सेन को सर्वसम्मति से मनोनित किया गया।

*ये लोग रहे मौजूद*
इस कार्यक्रम में तहसील सर्व सेन समाज नगरी के उपाध्यक्षगण भगवान सेन, रूपसिंह सेन, पीयूष कौशिक, संतराम सेन, यक्कू सेन, कोषाध्यक्ष मनीष सेन, सहसचिव भुनेश्वर सेन, सलाहकार बनवारी सेन, तकेश सेन, बल्लू सेन, मोहन सुरेशा, देवानंद सेन, कमल सेन, तिलक सेन, ललित श्रीवास, दिलीप सेन, योगेश सेन, चैतूराम सेन, ठाकुरराम सेन, निर्भय सुरेशा, हेमलाल सेन सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओ, युवाओं और बच्चों की उपस्थिति रही।