उक्त सभी अतिथि अपने भाषण वक्ता में समाज के ऊपर चिंतन करते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा पर चर्चा की और युवाओं को नशा से दूर रहने कि संदेश दिया और संगठन को मजबूत करने की चर्चा की। कार्यक्रम की संचालन दयाराम साहू उपाध्यक्ष तह. साहू संघ दुर्ग ग्रामीण व द्रोपति बाई साहू ने की। महिला समूह ग्राम डुण्डेरा द्वारा स्वागत गीत के साथ ग्राम ढौर व ग्राम धनोरा व ग्राम कुथरेल की समाजिक बन्धुओं व महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई और सभी को सम्मान पत्र के साथ मेडल से नवाजा गया।

- August 23, 2022