समाज एकजुट होकर आगे बढ़ें और न केवल समाज के प्रति मानवता के लिए सेवा कार्य करें: ताम्रध्वज साहू

दुर्ग । तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण द्वारा साहू समाज में महिलाओं व युवाओं को संगठित करने व संगठन को मजबूत प्रदान करने के साथ समाज में महिलाओं व युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तहसील स्तरीय महिला व युवा संगोष्ठी व सम्मेलन का कार्यक्रम तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण द्वारा साहू सदन केलाबाड़ी दुर्ग दिनांक 21/08/2022दिन- रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें तहसील सहित परिक्षेत्र व ग्रामीण से 1500 से अधिक संख्या में महिला एवं युवा के साथ सामाजिक बंधुओं उपस्थित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अध्यक्षता नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, अतिविशिष्ट अतिथि रमशीला साहू पूर्व मंत्री छः ग: शासन , जागेश्वर साहू मध्यप्रदेश शासन , डॉ दयाराम साहू पूर्व विधायक गुण्डरदेही , पुसऊराम साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण, पोषण साहू जी, अध्यक्ष तहसील साहू संघ दुर्ग शहर ,दिनेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन , श्यामलाल साहू तहसील साहू संघ धमधा व समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी संरक्षक सदस्य दीपक जगदीश साहू जी, प्रीतम साहू जी, डॉ टीकम साहू जी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि समाज एकजुट होकर आगे बढ़ें और न केवल समाज के प्रति मानवता के लिए सेवा कार्य करें इसी तरह नये नये कार्ययोजना बनाकर कार्यक्रम होता है ।समाज को नई ऊंचाइयों तक ले कर जाये।

उक्त सभी अतिथि अपने भाषण वक्ता में समाज के ऊपर चिंतन करते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा पर चर्चा की और युवाओं को नशा से दूर रहने कि संदेश दिया और संगठन को मजबूत करने की चर्चा की। कार्यक्रम की संचालन दयाराम साहू उपाध्यक्ष तह. साहू संघ दुर्ग ग्रामीण व द्रोपति बाई साहू ने की। महिला समूह ग्राम डुण्डेरा द्वारा स्वागत गीत के साथ ग्राम ढौर व ग्राम धनोरा व ग्राम कुथरेल की समाजिक बन्धुओं व महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई और सभी को सम्मान पत्र के साथ मेडल से नवाजा गया। साथ ही अतिथि गेट स्वागत अभिनंदन में सुमरन साहू संगठन सचिव , ढालेश साहू संयोजक युवा प्रकोष्ठ व त्रिलोक साहू उपसंयोजक युवा प्रकोष्ठ, दामोदर साहू सचिव न्याय प्रकोष्ठ गितेश्वर साहू , मंचीय स्वागत व्यवस्था सुशील साहू उपाध्यक्ष तह. साहू संघ, लक्ष्मी साहू संयोजक महिला प्रकोष्ठ , धनेश साहू उपाध्यक्ष कुथरेल परिक्षेत्र , द्वारिका प्रसाद कोषाध्यक्ष , के साथ बैठक व्यवस्था फुलचंद साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष जुनवानी , भेखाराम साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष नगपुरा , छन्नुलाल साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष कुथरेल , वरिष्ठ सदस्य पारखमणी साहू , ज्ञान सिंह साहू ने की । भोजन व्यवस्था उमाशंकर साहू महासचिव तह. साहू संघ दुर्ग ग्रामीण व खिलावन साहू अध्यक्ष पुरई परिक्षेत्र , चेतन साहू प्रचार सचिव छबि लाल साहू संतोष साहू निलेन्द्र साहू व घनश्याम साहू परिक्षेत्र निकुंम, नंदकुमार गजपाल परिक्षेत्र खोपली, रोहित साहू परिक्षेत्र रसमड़ा ताम्रध्वज साहू युवा प्रकोष्ठ के साथी उपस्थित थेे। कार्यक्रम की शुरुआत मां कर्मा की आरती से हुई व समापन राष्ट्रगान से की गई। राजेश्वरी साहू (अधिवक्ता ), रागिनी साहू (सहायक प्राध्यापक शास. महाविद्यालय पाटन) , अशोक चौधरी (सफल किसान), दिनेश कुमार साहू (सफल व्यापारी) व वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान श्रीफल,साल व प्रतीक चिन्ह से किया गया। विशेष ग्राम पंचायत कोनारी के सम्मानित सरपंच भरत चंद्राकर द्वारा तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण को 1.10 एकड़ जगह साहू सदन भवन निर्माण के लिए दिया गया उसका भी सम्मान मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा श्रीफल, साल व प्रतीक चिन्ह के साथ किया गया। उमाशंकर महासचिव ने सफल आयोजन के लिए सभी सामाजिक बंधुओं हार्दिक स्वागत सादर आभार व्यक्त किया।