जामगांव आर । ग्राम बटरेल मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच टीम सोल्जर बटरेल और टीम उतई के मध्य हुआ। जिसमे टॉस जीतकर टीम सोल्जर बटरेल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुऐ निर्धारित 7 ओवर मे 138 रनो का विशाल लक्ष्य रखा। बटरेल की ओर से ओपनिंग जोड़ी नागेंद्र एवं रिंकू ने पहले विकेट के लिए 128 रन की शतकीय साझेदारी की। नागेंद्र ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुऐ अकेले 84 रनो की पारी खेली जिसमे लगातार एक ओवर मे 6 छक्के लगाए। नागेंद्र ने कुल 13 छक्के मारे साथ ही रिंकू ने 44 रनो की पारी खेली।138 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उतई की टीम 45 रनो पर ऑल आउट हो गई और बटरेल ने 93 रनो से फाइनल का ख़िताब अपने नाम किया। समापन अवसर पर प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग के करकमलों द्वारा प्रदान किया गया।विशेष अतिथि भेष आठे अध्यक्ष,सेवा सहकारी समिति,सुधीर बंछोर,अमित हिरवानी,अभय ठाकुर सरपंच,रेवा साहू,ताराचंद साहू,ध्रुव सर की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया गया।इस अवसर पर घनश्याम, धर्मेंद्र, गोपाल, नरेश देवांगन,चेला साहू, वेद साहू,दिलश्वर,गीतेश, आयोजक समिति सदस्य,खिलाड़ी एवम समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

- January 7, 2023