
बालोद । आज दिनांक 22 दिसम्बर को जिला बालोद के ग्राम पैरी में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला बालोद एवं मातृत्व सैन्य संगठन समिति बालोद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 1971 भारत पाक युद्ध विजय दिवस समारोह सम्पन्न हुआ । समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि सैनिक अपने जीवन का अमूल्य क्षण देश की सेवा में न्यौछावर कर देते है ऐसे सैनिको को मै प्रणाम करता हूँ । ऐसे आयोजनों से हमारे युवाओं के मन में उत्साह व देश प्रेम की भावना ओत – प्रोत होती है । उन्होने बालोद जिला के 70 सैनिक जो देश की सेवा कर रहें है को याद करते हुए कहा कि उनसे पूरा बालोद जिला गौरवान्वित है । उन्होंने देश की सेवा करते हुए शहीद हुए स्व . दिनेश ठाकुर एवं शहीद स्व.तीवर जी साहू को याद किया ।

समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के विशेष अतिथि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू ने कहा किसान और जवान दोनो ही देश की सेवा कर रहें है किसान अन्न उगाकर और जवान मातृभूमि की रक्षा कर देश की सेवा कर रहें है । इन दोनो का कर्ज हम नहीं उतार सकते । ठण्ड , बरसात एवं गर्मी सभी मौसम का सामना कर विपरीत परिस्थितियों में मातृभूमि की रक्षा के लिए डटे रहते है । देश को आजाद करने में हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया , आज हमारे सैनिक देश की सीमाओं में डटे हुए है तभी हम सब यहाँ सुरक्षित है । ऐसे आयोजनों से उनके बलिदान को याद किया जाता है और युवा पीढ़ी में देशप्रेम की भावना जागृत करने ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए । कार्यक्रम में सोना देवी देशलहरे अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद , पुष्पेन्द्र चन्द्राकर सदस्य जिला पंचायत बालोद , सुचित्रा हेमन्त साहू अध्यक्ष जनपद गुण्डरदेही , रमा ठाकुर जनपद सदस्य , किशोरी लाल साहू भानुमती साहू चन्द्रकुमार साहू टेकराम कुर्रे , उपस्थित थे । ब्रम्हदेव पटेल , नंदकिशोर साहू , मनीष सेन , रुपम देशमुख , तामेश्वर मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

