भिलाई्। बंदी पेशी ड्यूटी में तैनात दो सिपाहियों ने एक रोड पर भटक रहे एक मूक बधिर बालक को चाइल्ड लाइन को सौंपा है। वह बालक काफी देर से जेल तिराहा के पास लोगों से मदद मांगता फिर रहा था। पेशी ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक इंद्रजीत कुमार और पारस चंद्राकर ने बच्चे को वहां पर देखा। वे दोनों, बालक के पास गए और उससे पूछताछ की तो पता चला कि बच्चा मूक और बधिर है। उसकी स्थिति भी अच्छी नहीं दिख रही थी। ऐसे में उक्त बालक को ऐसे ही छोडना भी प्रधान आरक्षक इंद्रजीत कुमार को उचित नहीं लगा। स्थिति को भांपते हुए इंद्रजीत कुमार ने चाइल्ड लाइन पर फोन किया। जिसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंचे और बच्चे को अपने संरक्षण में लिया। उसके परिवार वालों की तलाश की जा रही है। पुलिस जवानों की इस पहल को वहां मौजूद लोगों ने सराहा।

- January 17, 2023