सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया


पंडरिया-सुशासन तिहार अंतर्गत ग्राम डोमसरा में शनिवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें डोमसरा, मैनपुरा,पडकी कला,नवगांव हटहा, महली,बघर्रा,सूरजपुरा कला सहित 15 ग्राम पंचायत के लोग शामिल हुए।समाधान शिविर की शुरुवात जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट,जनपद सदस्य दिनेश कोशरिया, सरपंच व अन्य वरिष्ठ लोगों द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया।जिसके पश्चात विभन्न विभागों को प्राप्त शिकायतों व मांगों को विभाग प्रमुखों ने सम्बन्धित मांगों के निराकरण व लंबित मांगों के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।सर्वाधिक मांग क्षेत्र में पेयजल समस्या,प्रधानमंत्री आवास,सहित अन्य विषयों पर थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामकुमार भट्ट ने शासन द्वारा चलाये जा रहे अनेक जनहितकारी योजनाओं के सम्बंध में लोगों को जानकारी प्रदान किया।उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृव में छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश में अनेक जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास के तहत लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है।वर्तमान में आवास प्लस का सर्वे किया जा रहा है जिससे कोई भी योजना से वंचित न रहे।उज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा प्रदान किया गया है।महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महतारी वंदन अंतर्गत 1000 रूपए प्रतिमाह आर्थिक अनुदान प्रदान किया जा रहा है।वहीं भूमिहीन को 10000 रुपये प्रदान किये जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सुशासन चल रहा है।सभी लोगो को चिंता सरकार द्वारा की जा रही है।इस दौरान नारायण सिंह ठाकुर,अनुज जायसवाल, घांसी राम,स्वतंत्र तिवारी,रमेश जायसवाल, धर्मेंद्र,अनिल पटेल, एसडीएम संदीप ठाकुर,सीईओ तरुण बघेल,चित्रा यादव,नायब तहसीलदार संजय मोध्या,नेहा उके,पूजा सिंह, बीईओ महेंद्र गुप्ता,एबीईओ रामचंद साहू, सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ सभी सरपंच व ग्रामीण उपस्थित रहे।
सभी विभाग के स्टालों का अवलोकन व तिरंगा यात्रा-समाधान शिविर में सभी विभागों द्वारा अपने विभाग की जानकारी के लिए स्टाल लगाई गई थी।अतिथियों द्वारा स्टालों का आवलोकन किया गया।समाधान शिविर के पश्चात तिरंगा यात्रा निकाला गया।