पाटन। जनपद पंचायत पाटन के ग्राम झीट में बुधवार 14 मई को समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पाटन ब्लॉक में यह दूसरा समाधान शिविर है। इससे पहले सांकरा में शिविर का आयोजन हुआ था। समाधान शिविर की तैयारी जनपद पंचायत पाटन द्वारा कर ली गई है। आज कई हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। जानकारी मिल रही है कि इस शिविर में कलेक्टर दुर्ग भी शामिल हों सकते है। क्योंकि पिछले शिविर जब था उस दिन मुख्यमंत्री का दौरा पाटन ब्लॉक के ग्राम सोनपुर में था इस कारण सांकरा में आयोजित शिविर में कलेक्टर नहीं शामिल हो पाए थे। इसके अलावा ग्राम पंचायत झीट के सरपंच राजू साहू ने भी सभी जनता से अपील किया है कि शिविर में शामिल होकर भाजपा सरकार की योजनाओं का ज्याद से ज्यादा लाभ लेवे।

- May 14, 2025
समाधान शिविर आज: झीट में आठ गांव के ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण की स्थिति की देंगे जानकारी, कलेक्टर भी शामिल हो सकते है शिविर में
- by Balram Yadu