जशपुर । बगीचा थाना में श्रीमती राम रति बाई ने अपने बेटे के खिलाफ थाना में मारपीट ओर गाली गलौच करने का रिपोर्ट दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया रामरति यादव पति स्व्0 पुरसोत्तम यादव उम्र 65 वर्ष ग्राम रोकडापाठ थाना बगीचा जिला जशपुर की मूल निवासी है। दिनांक 02/05/2024 के 01/00 बजे लगभग दोपहर मे उसका बडा लडका रामभजन यादव पिता स्व0 पुरसोत्तम यादव ने जमीन बंटवारा का बात को लेकर मां बहन की गन्दी गन्दी गाली देते हुए जाने मारने की धमकी देकर हाथ मे कुल्हाडी लेकर मेरे को दौडा दौडा कर कुल्हाडी की बेंठ से मारपीठ किया है। इसे उन्हें चोट आई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

- May 3, 2024