पुत्र ने पिता की कर दी पिटाई , नशे का आदि है पुत्र, शराब ओर नशीला दवाई लेने पैसे नही देने पर पिता से की मारपीट, राजहरा थाना का मामला

पाटन। आवेदक प्रकाश तिवारी 44 साल का है।  वार्ड क्र 15 नियोगी नगर भगोली पारा का निवासी है । कक्षा 10 वीं तक पढाई किया है। वे  सब्जी बेचने का काम करता है । आवेदक प्रकाश का  पहले पत्नि की ओर से दो बच्चे हुए है जिसमे बडे लडका का नाम राज तिवारी और छोटा लडका का नाम तुषार तिवारी है जो 256 चौक मक्खन दुकान के पिछे अपनी मां के साथ रहते है । प्रकाश  अपनी दूसरी पत्नि भुनेश्वरी पटेल के साथ वार्ड क्र 15 नियोगी नगर मे रहता है ।  दिनांक 05/06/2024 के लगभग रात्रि 11.30 बजे उसका लडका तुषार तिवारी उनके घर आया और उससे शराब पीने एवं टेबलेट खाने के लिए पैसा मंगने लगा तब  उसे पैसे देने से मना किया तब तुषार बोला कि मुझे टिवी दो उसे बेच के नशा करूंगा कहने लगा । जब पिता के  द्वारा मना किया गया वह  बात नहीं माना और मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए पास मे रखे लोहे के फुकनी से मुझ पर वार किया।  जिससे प्रकाश के  सिर के बांए ओर चोट आया, सिर से खून निकल गया। घटना की सूचना राजहरा थाना को दी गई है।