सामाजिक भवन व अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे सोनकर समाज सदस्य चैतन्य बघेल के समक्ष रखी अपनी मांग

राकेश सोनकर

कुम्हारी । गुरुवार को सोनकर समाज कुम्हारी राज के पदाधिकारी व सदस्यगण सीएम हाऊस भिलाई पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम से एक मांग पत्र सीएम के सुपुत्र चैतन्य बघेल व ओएसडी मनीष बंछोर को सौंपा। ज्ञापन में सामाजिक गतिविधियों व अन्य कार्यक्रमों को लेकर अतिरिक्त भवन, अतिरिक्त कमरा, शैलाचाय स्नानगृह, पानी की व्यवस्था सहित अतिआवश्यक कार्य को लेकर मांग रखी गई। सीएम हाऊस जाने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, कुम्हारी राज सोनकर समाज अध्यक्ष महेश सोनकर, सदस्यगणों में हरिराम सोनकर मनहरण सोनकर रामेश्वर सोनकर चंदन सोनकर सेवकराम सोनकर गंगाप्रसाद सोनकर अमरसिंग सोनकर सीताराम सोनकर भानु प्रताप सोनकर रवि सोनकर बाला सोनकर किशोर सोनकर संदीप सोनकर राकेश सोनकर विष्णु सोनकर छन्नूलाल सोनकर दिलीप सोनकर सहित बड़ी संख्या में सोनकर समाज लोग उपस्थित रहें।