राजनांदगांव । बच्चों को पर्यावरण के साथ जोड़ना निश्चित रूप से आने वाले बेहतर हरियाली और प्रकृति के लिए आवश्यक है वहीं आज वरिष्ठ पत्रकार दीपांकर खोबरागड़े के भतीजे सौम्य खोबरागड़े ने अपने वाइडनर मेमोरियल स्कूल में पौधारोपण किया है। उनके चाचा दीपांकर खोबरागड़े ने बताया कि भतीजे सौम्य स्कूल में पढ़ाई लिखाई में होशियार है साथ ही अभी से ही प्रकृति से प्रेम करते हैं घर पर भी पौधे के रखरखाव पर विशेष ध्यान देते हैं।
अपने स्कूल में पौध रोपण कर संकल्प लिया कि उसे पौधे के देखभाल व रखरखाव स्वयं करेंगे। स्कूल के बाकी बच्चे भी इस अनोखी पहल को लेकर प्रभावित हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि दीपांकर खोबरागड़े पेसे से पत्रकार है उन्होंने अपने बातों को साझा करते हुए कहा कि हरियर राजनंदगांव हरियर छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी को बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए। क्योंकि पौधे जब वृक्ष बनता है तो 24 घंटे प्राण वायु ऑक्सीजन देता है। वृक्ष का बड़ा आध्यात्मिक महत्व भी है। बौद्ध धर्म में भी वृक्ष की महानता का वर्णन मिलता है।
