अहिवारा। यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन आज हुआ जिसमें जिले के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बोड़ेगांव निवासी अश्वनी टंडन का सम्मान किया । बता दें कि अश्वनी टंडन सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने में तत्परता दिखाते हुए उनके सहयोग के लिए हमेशा आगे आते हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तक में 50 से अधिक लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में समय पर पहुंचाया है जिससे उनकी जान भी बच गई है। इस पुनीत कार्य के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान उन्हें जिला पुलिस के द्वारा सम्मानित किया गया । अश्वनी टंडन हमेशा से सामाजिक कार्य के लिए आगे रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनको जैसे ही सड़क दुर्घटना की सूचना मिलती है तभी तत्काल अपनी गाड़ी लेकर घटना स्थल पर पहुंच जाते हैं और जितने भी सहयोग हो सके वह घायलों तथा परिजनो की मदद करते हैं।

- January 17, 2023