आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । दिनांक 24 जनवरी को कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से) द्वारा ग्राम चरकई, थाना फरसगांव में शहीद आरक्षक, रायसिंह मरकाम के मूर्ति का अनावरण किया गया, उक्त कार्यक्रम में मणिशंकर चंद्रा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस फरसगांव, मनीष राजपूत रक्षित निरीक्षक, हरिनंदन सिंह थाना प्रभारी फरसगांव, जनपद पंचायत फरसगांव सीईओं सीमा ठाकुर, गोड़वाना समाज के अध्यक्ष मनहेर कोर्राम, ग्राम पंचायत चरकई के सरपंच विवेक मरकाम गांव के पटेल एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान शहीद आरक्षक रायसिंह मरकाम की पुलिस में रहते हुए उनकी बहादुरी को याद किया गया, उनके द्वारा किन परिस्थतियों में देश तथा समाज की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी गयी, इस बाबत् उपस्थित लोगों को बताया गया, ग्रामीणों को अवगत कराया गया कि शहीद रायसिंह मरकाम हमेशा हमारें दिलों में जिंदा रहेंगें, उनकी शहादत् हमेशा याद की जावेगी। इस अवसर पर ग्राम चरकई में चलित थाना लगाकर पुलिस अधीक्षक द्वारा गांव के व्हालीबाल खिलाड़ियों के टीम को व्हालीबाल नेट एवं व्हालीबाल तथा जर्सी, नेकर बांटा गया। एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मास्क वितरण कर भीड़भाड़ में मास्क लगाकर सोशल डिस्टेन्स का पालन करने समझाईश दी गयी।