पाटन । कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाटन में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 एवं जवाहर उत्कर्ष योजना प्रवेश परीक्षा 2023 के संबंध में आज कार्यशाला का आयोजन बीआरसी भवन पाटन में किया गया। ऐसे बच्चे जो कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत हो इस परीक्षा शामिल हो सकते हैं , जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 निर्धारित है नवोदय विद्यालय दुर्ग से डॉ. संजय कुमार सिन्हा -प्राचार्य, शंकर प्रसाद -वरिष्ठ शिक्षक, जे चम्पईया जेएनवी प्रभारी दुर्ग एवं परस देवांगन नवोदय विद्यालय समिति बोरई दुर्ग के तत्वधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत ऐसे बच्चे जो अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग के हो तथा ग्राम पंचायत या नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत निवास करते हैं जवाहर उत्कर्ष योजना 2023 के लिए ऑफलाइन आवेदन कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाटन में जमा कर सकते है पिछले वर्ष जवाहर उत्कर्ष योजना के अंतर्गत विकासखंड पाटन से 4 बच्चों का चयन उत्कृष्ट आवासी निजी विद्यालय के लिए हुआ था इस वर्ष जवाहर उत्कर्ष योजना के आवेदन जमा करने की तिथि 13 फरवरी 2023 निर्धारित है। इस विषय में विस्तृत जानकारी कमल देवांगन सहायक शिक्षक के द्वारा दिया गया उक्त बैठक में विकासखंड पाटन के समस्त प्राथमिक शाला के नोडल शिक्षकों की भागीदारी रही । प्रशिक्षण के अंत में प्रदीप महिलांगे सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी द्वारा कार्यशाला को संबोधित किया गया।

- January 18, 2023