दो दिवस में 51 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही
दुर्ग। विगत 02 दिवस दिनांक 17 एवं 18.05.2025 को जिले में सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से शराब का सेवन करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया । उक्त अभियान के अन्तर्गत छावनी में 3. सुपेला 3. मोहन नगर 4. नेवई 3. पुलगांव 3. खुर्सीपार 6. कुम्हारी 1. पदमनामपुर 2. जामुल 5. भिलाई नगर 3, वैशाली नगर 11. भिलाई मट्टी 1, अमलेश्वर 2. अण्डा 1, अजोरा 2 एवं जेवरा सिरसा में 1 इस प्रकार कुल 51 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर, मामला न्यायालय में पेश किया गया है।

- May 19, 2025
सार्वजनिक स्थल पर शराब का सेवन करने वालों के विरूद्ध चलाया गया विशेष अभियान
- by Ruchi Verma