पाटन।।शासकीय कन्या शाला पाटन मे चल स्किल हब इनिसीएटीव की क्लास शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत शाला त्यागी 15-45 वर्ष के लोगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही में कन्या शाला पाटन में एनिमेटर जॉब रोल की क्लास चल रही है इस योजना मे 16 छात्राओं को बेसिक कंप्युटर से एनिमेटर तक का प्रशिक्षण व्यावसायिक प्रशिक्षक बृजेश कुमार शुक्ला द्वारा दिया जा रहा है l

- August 26, 2022