पाटन । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पाटन अनुविभाग के समस्त थाना क्षेत्रों में यातायात चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसके तहत कल शाम 6:00 बजे से 8:00 बजे तक पाटन अनुविभाग के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर चालानी कार्रवाई की गईl जिसमें तीन सवारी वाहन, वाहनों के कागजात की चेकिंग की गई। पाटन के आत्मानंद चौक, अमलेश्वर के थाने के सामने, उतई में मिनीमाता चौक, रानीतराई में महाजन चौक, जामगांव आर में किसान चौक, मचानदुर में चौकी के सामने, थाना अंडा में अटल चौक सभी स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति में वाहनों की चेकिंग की गई।