आशीष दास
कोंडागांव/पिपरा । ग्राम पंचायत बड़ेठेमली में जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष भोजराज नाग की उपस्थिति में धर्मांतरण के खिलाफ आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विशेष रूप से ग्रामीण एवं ग्राम पंचायत के सरपंच भी उपस्थित रहे।

बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि धर्मांतरण जैसे तीन मामले इस ग्राम बड़ेठेमली में हो चुके हैं और गांव में इस धर्मांतरण करने वालों को कोई भी सामाजिक रीति रिवाज, देवी देवता, शादी विवाह, अंत्येष्टि जैसे कोई भी कार्यक्रमों में इन्हें बाहर रखा गया है और इन्हें हमारे समाज में उठने बैठने में शामिल नहीं किया जाता है।
अंतागढ़ जनजाति सुरक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष भोजराज नाग द्वारा इस बैठक में गांव में धर्मांतरण के मामले पर चिंता जाहिर करते हुए आदिवासी बहुल क्षेत्र में ईसाई पादरियों का गांव में धर्मांतरण करने का घोर निन्दा की और क्षेत्र में काफी संख्या में बढ़ते जा रहा धर्मांतरण के खिलाफ घोर विरोध करने को कहा। उन्होंने आगे कहा कि, हमारे आदिवासी भाई खुद के धर्म और संस्कृति को छोड़ कर ईसाई धर्म अपना रहे हैं। इससे आदिवासी संस्कृति खतरे में है। हम एक ही मां-बाप के बच्चे हैं, लेकिन अब धर्म बदल गया है। अपनों को धर्म में वापस लाना है।
इस बैठक में ग्राम नायनार, नवागढ़, खेतरपाल, मांझीआठगांव, के सरपंच, गायता, पटेल, गांव के प्रमुख सियान काफी संख्या काफी संख्या में मौजूद रहे। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता दयासागर उईके धनोरा से, जनजाति गौरव समाज जिला कोंडागांव जिला अध्यक्ष रामेश्वर उईके, गोंडवाना समाज के जिला उपाध्यक्ष परशुराम सलाम, एवं बड़ेठेमली के सरपंच ने कहा कि सभी एक जुट होकर धर्मांतरण कर ईसाई धर्म अपनाने वाले मामलों का निराकरण करेंगे और गांव वालों से धर्मांतरण जैसे मामले के बारे में जानकारी देने की अपील की।