पंडरिया । कोविड टीकाकरण तिहार अभियान के अंतर्गत ब्लाक में सोमवार को 100 वेक्सिनेशन सेंटर बनाये गए ,जिससे अधिक से अधिक टिके लगाए जा सके।सोमवार को ब्लाक के नगर में सामुदायिक भवन केंद्र ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्र सहित 3 जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के मैनपुरा,डोमसरा, नवागांव, कोड़ापुरी, कुम्ही, देवसरा, लिमहईपुर, रेहुटा खुर्द, मोतिमपुर, बेलमुड़ा, सोनपुरी, गांगपुर, पौनी, सूरजपुरा कला, पांडातराई में 3 स्थानों , सरईपतेरा, पाढ़ी, रौहा, दशरंगपुर, लालपुर सहित सौ वेक्सिनेशन सेंटर बनाये गए।जहां लोगों को टिका लगाया गया।ब्लाक अंतर्गत सभी टीकाकरण केंद्र में 5 हजार से अधिक को टिके लगाए गए।बीएमओ डॉ बीएलराज ने बताया कि सोमवार को एक सप्ताह तक विशेष टीकाकरण सप्ताह का आयोजन किया गया है, जिससे अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके।इसके अंतर्गत एक सप्ताह तक सौ केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा।

वनांचल में बढ़ी जागरूकता-
वनांचल ग्रामों में विशेष रूप से बैगा आदिवासी बाहुल्य वाले गांवों में भी अब टीकाकरण को लेकर लोग जागरूक हुए हैं।वनांचल के कई गांव जहां पिछले कई केम्प में टिका लगवाने वालों की संख्या शून्य थी,वहाँ भी अब लोग टिका लगवाने पहुंच रहे हैं।ब्लाक के वनांचल ग्राम पंडरीपानी जो ब्लाक व प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित है।वहाँ56 बार टीकाकरण केम्प आयोजित किया गया है।जिसमें से चार केम्प में एक भी व्यक्ति को टिका नहीं लगा था।लेकिन पिछले सप्ताह लगे दो केम्प में 166 लोगों को टिका लगा।चार केम्प में एक भी व्यक्ति टिका लगवाने नहीं पहुंचे थे,वहीं 5 वे केम्प में 92 व 6 वे केम्प में 74 लोग टिका लगवाने पहुंचे थे।