दुर्ग । दुर्ग भिलाई के व्यापारियों के व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से BNI Benchmark द्वारा एक मेगा बिज़नेस मीट रफ्तार के नाम से 6 दिसंबर 2022 को सुबह 7:30 बजे होटल अमित पार्क भिलाई में आयोजित किया जा रहा है, जिसमे भिलाई के 100 से भी अधिक युवा एवं वरिष्ठ व्यापारी शामिल होंगे और नए तरीके से व्यापार करने के गुर को जानेंगे।इस मेगा बिजनेस मीट में भिलाई दुर्ग के कोई भी व्यापारी इस नंबर 7772800330 में काल करके शामिल हो सकते हैं।

- December 2, 2022