रफ्तार ने ले ली जान : तेज रफ्तार स्कूटी डिवाइडर से टकराई,एक युवती की मौत,दो घायल,cctv वीडियो

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कमल विहार में डिवाइडर से टकराकर युवती की मौत हो गई। इस घटना का CCTV वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि, तेज रफ़्तार मोपेड में तीन लड़कियां सवार होकर आ रही थी। तभी उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से वह डिवाइडर से जा टकराई और एक लड़की का सिर धड़ से अलग हो गया। मृतिका का नाम आलिया खान उम्र 18 है। 

https://twitter.com/Haribhoomi95271/status/1907444977317130502?t=tAihMY4eHwxea-gnNwiQmg&s=19

यह हादसा बुधवार शाम करीब 4 बजे का है। जहां आलिया खान अपनी दो बहनों के साथ घूमने निकली थी। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि स्कूटी तेज रफ्तार में थी, तभी गाड़ी अचानक बेकाबू हो गई। स्कूटी जाकर डिवाइडर में टकराई, जिससे स्कूटी चला रही आलिया का सिर डिवाइडर में लगे एंगल से जा टकराया। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। आलिया के शरीर से तेजी से खून निकलने लगा।