प्रणव शर्मा को पाटन जनपद क्षेत्र क्र.03 की जनता का स्वस्फूर्त समर्थन, एकतरफा जीत का माहौल

पाटन। पाटन जनपद पंचायत क्षेत्र क्र.03 के भाजपा प्रत्याशी युवा समाजसेवी इंजीनियर प्रणव शर्मा से क्षेत्र के ग्राम करसा, अमेरी, घुघुवा, राखी, रवेली, करगा एवं गभरा के लोग प्रणव शर्मा जी से बहुत अधिक प्रभावित है, जनता उन्हें नई आश नए विश्वास के रूप में देख रहे है, रोज सैकड़ों की संख्या में युवा, बुजुर्ग एवं महिला स्वस्फूर्त होकर शर्मा जी से मिलकर एकतरफा भारी बहुमत से विजयी होने की अग्रिम बधाई दे रहे हैं।