खेल से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ तन, मन का विकास होता है – हर्ष साहू

अंडा । दुर्गग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी की सातवें दिन भी रहा रोमांचक मैच दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय विधायक ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवें दिन कुल 7 मैच खेला गया प्रतियोगिता के सातवें दिन मुख्यरूप से समजसेवी हर्ष साहू,जनपद सदस्य मनीष चंद्राकर, मंडी सदस्य तारकेश्वर चंद्राकर, महेंद्र पांडेय, मनोज चंद्राकर, शिक्षाक राजू चंद्राकर, बघेल पटवारी युवा कांग्रेस दिग्विजय सिन्हा उपस्थित रहे।इस अवसर पर समाजसेवी हर्ष साहू ने कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ तन, मन का विकास होता है। खेल से आप अपने ग्राम, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

जिसमें प्रथम मैच अछोटी और भरदा के मध्य खेला जिसमे भरदा ने पहले बालेबाजी करते हुए 6ओवर मे 3विकेट खोकर 41 रन बनाये जवाब मे भरदा ने 5ओवर मे 7विकेट से जीत लिया दूतीय मैच भानपुरी और बेलोदी के मध्य मैच खेला गया जिसमे भनपुरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर मे 92 रन बनाये जिसमे बेलोदी की टीम ने 6 ओवर मे 42 रन ही बना पाई और भानपुरी ने यह मैच 51 रन से जीत लिया तीसरा मैच हनोदा और चिरपोटी के माध्य खेला गया जिसमे हनोदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर मे 2 विकेट खोकर 128 रन बनाई वही जावब मे चिरपोटी की टीम 6 ओवर मे 6विकेट खोकर 47 रन ही बना पायी और यह मैच हनोदा 81 रन से जीत लिया चौथा मैच भरदा और भानपुरी के माध्य जिसमे भरदा ने 5 ओवर मे 4 विकेट खोकर 47 रन बनाई जावब मे भानपुरी ने 3 विकेट से मैच जीत लिया पाँचवा मैच अंजोरा और बोरीगारका के माध्य खेला गया जिसमे बोरिंगगारका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवर मे 2 विकेट खोकर 28 रन बनाई जावब मे अंजोरा 5ओवर मे 9 विकेट से जीत लिया। छठवा मैच हनोदा और अंजोरा के मध्य मैच खेला गया जिसमे हनोदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर मे 9 विकेट खोकर 33 रन बनाया जवाब मे ने 3 ओवर मे 67 विकेट से मैच जीत लिया सातवा मैच भानपुरी और अंजोरा के मध्य खेला गया जिसमे भानपुरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर मे 7 विकेट खोकर मे 47 रन बनाये जवाब मे अंजोरा की टीम 6 ओवर मे 33 रान बना पाई और यह मैच 9 रानी से भानपुरी ने यह मैच जीत लिया। इस तरह आज के दिन में ग्राम भानपुरी की टीम सुपर 8 में अपनी जगह सुनिश्चित की। इस मैच के मैंच एम्पायर डॉ एन के साहू, कान्हा ठाकुर,गौरव, सिभु ढीमर,राजेन्द्र साहू,हेमंत देशमुख, केशव सिन्हा ,स्कोरर ललित निर्मलकर, लीलाम्बर ढीमर,गौरव साहू,चंदन देशमुख,मनोज चन्द्राकर , कमेंट्री ,पप्पू साहू ,डॉ लचमेंद्र साहू ,राजू देशमुख ने किया। भागीरथी ढीमर,लुकेश देवांगन,चंदन जोशी,सूर्या, नेमन,रवि यादव, जागेश यादव उपस्थित थे।