
पाटन । अंचल के प्रथम सर्व सुविधा युक्त स्कूल मैत्री विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाटन में गत दिवस क्रीडा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता टी आर जगदल्ले बीईओ पाटन, विशेष अतिथि देवेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जप पाटन,मधु वर्मा सदस्य जप, युवराज साहू अध्यक्ष एनएसयूआई पाटन, सजीव सुधाकरण प्रंबधक की गरिमामयी उपस्थिति में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभाओं को प्रस्तुत किया।विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन करने के लिए विद्यार्थियों को प्रशस्तिपत्र एवम् सिल्वर और गोल्ड मेडल से सम्मान अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया।मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष अशोक साहू ने खेल हमेशा खिलाड़ी भावना के साथ खेलना चाहिए।मैत्री विद्या निकेतन स्कूल विद्यार्थियों को एक सफल नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।पाटन विधानसभा का गौरव हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी है उसी तरह हमारे पाटन विधानसभा के विद्यार्थी भी हमारे पाटन का नाम हर क्षेत्र में रोशन करे। बीइओ जगदल्ले जी ने हमारे बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में पारंगत बनाने का कार्य शिक्षक एवं पालकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है जिसका हम सब को सहयोग करना चाहिए।जप उपाध्यक्ष चंद्रवंशी जी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी खेलों में प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को बधाई दी साथ ही हार से जीत का रास्ता तय होने का गुण बतलाए।इस अवसर पर प्राचार्या डा संजीता थम्बी, प्राचार्या अंबली,अशोक यादव,शरद वर्मा,नरेश देवांगन,दिनेश साहू, लीलाधर वर्मा,मनीष देवांगन,सालिक साहू,मनोज साहू,किशोर साहू,धीरज जैन पालकगण,शिक्षकगण एवम् विद्यार्थी उपस्थित थे।
