कुम्हारी में खेल प्रेमियों को शीघ्र मिलेगा इंडोर बैडमिंटन कोर्ट और क्रिकेट स्टेडियम, नागरिक हित में तैयार हो रहा है नगर पालिका परिषद रिसाली का नवीन भवन

दुर्ग । आज कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे कुम्हारी के दौरे पर थे। जहां उन्होंने कुम्हारी के इंडोर बैडमिंटन कोर्ट और क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसलिए उन्होंने इसे शीघ्र से शीघ्र आमजन के लिए खोले जाने की बात कही। क्रिकेट स्टेडियम का कार्य अभी अपने अंतिम चरणों में है। यहां उन्हें संबंधित अधिकारियों के द्वारा अवगत कराया गया कि स्टेडियम में 2 क्रिकेट पीच और 1 प्रेक्टिस पीच है। स्टेडियम में फ्लड लाईट की व्यवस्था भी की गई है। जिससे कि रात्रि में भी खेल का आनंद लिया जा सके। उन्हें वी.आई.पी. गैलरी और स्पोर्टस प्लेयर के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम से भी अवगत कराया गया। कलेक्टर ने इंडोर स्टेडियम कोर्ट के पूर्ण होने पर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि बैडमिंटन के खेल में देश में कई खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं। इसके शीघ्र खुलने से कुम्हारी लोगों को भी एक प्लेटफार्म मिलेगा जहां वो अपने खेल की प्रतिभा को निखार सकेंगे। बैडमिंटन कोर्ट संबंधित अधिकारियों को कोर्ट की उचित रख-रखाव के लिए उन्होंने निर्देश दिए। क्रिकेट स्टेडियम के कार्य में कलेक्टर ने तेजी लाने की बात कही और संबंधित अधिकारियों से स्टेडियम ग्राउंड को शीघ्र लेवलिंग करने के लिए कहा। उन्होंने ग्राउंड में अच्छे क्वालिटी के टर्फ ग्रास लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि खिलाड़ी मैदान में खेल का आनंद ले सके। उन्होंने आगे कहा कुम्हारी को शीघ्र ही खेल से संबंधित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट और क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिलेगी। खेल व निर्माण की दिशा में यह एक सकरात्मक पहल है जिससे कि निश्चित ही कुम्हारी के लोगों को आने वाले समय में लाभ मिलेगा।

कलेक्टर ने मॉ महामाया उद्यान का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा इस उद्यान से कुम्हारी की रौनक बढ़ेगी और यहां के नागरिकों को सैर सपाटा और स्वास्थ्य के लिए एक उपयुक्त विकल्प मिलेगा। इसके अलावा कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद की निर्माणधीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सभी तल का निरीक्षण किया। उन्होंने बिल्डिंग को सर्व सुविधा युक्त बनाने की बात कही क्योंकि वर्तमान में कार्यालय के अधिकतर कार्य ऑनलाईन संचालित हो रहे हैं, इसलिए उन्होंने इंटरनेट संबंधी सुविधा पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। उन्होंने सभाकक्ष का निरीक्षण भी किया जिसमें थियेटर जैसी सीटिंग व्यवस्था की गई है इसके साथ-साथ कलेक्टर ने पत्रकारों और मीडिया के लिए भी अलग से दीर्घा का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर ओएसडी मनीष बंछोर,सहायक कलेक्टर हेमंत नंदनवार, एसडीएम बृजेश राजपूत, सीएमओ जितेन्द्र कुशवाहा एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थि थे।