पाटन। शासकीय चंदूलाल चन्द्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अपने गोद ग्राम दैमार में एकदिवसीय शिविर लगाकर पोषण आहार माह मनाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पा मिंज के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की पोषण आहार व्यंजन स्पर्धा एवं नवजात शिशु वजन स्पर्धा तथा स्वयं सेवकों के लिए पोषण आहार सलाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। व्यंजन स्पर्धा में प्रथम सुखवारो साहू आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2, व द्वितीय कस्तूरी बांधे केंद्र क्रमांक 3, शिशु भजन स्पर्धा में प्रथम स्थान पर रूद्रम व द्वितीय स्थान पर देवांश, सलाद स्पर्धा में प्रथम संगम वर्मा बीएससी द्वितीय वर्ष, द्वितीय रूपाली यादव बीएससी द्वितीय वर्ष रही। स्पर्धा पूर्व ग्राम दैमार में स्कूली बच्चों के सहयोग से रैली का आयोजन किया गया इसके साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा पोषण आहार पर नारा लेखन किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि आशीष वर्मा मुख्यमन्त्री के विशेष कर्तव्य अधिकारी, कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बीएस छाबड़ा विशेष अतिथि के रुप में देवेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, श्रीमती पूर्णिमा वर्मा ग्राम पंचायत दैमार, प्रधान पाठक ठाकुर सर थे। शाला परिसर में मा सरस्वती की स्थापना की गई जिसमें ओएसडी साहब विशेष रूप से सम्मिलित हुए। विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियो को पुष्पगुच्छ भेंट कर व राष्ट्रीय सेवा योजना पाटन द्वारा रासेयो बैच लगाकर स्वागत किया गया। उद्बोधन की कड़ी में सर्वप्रथम रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी बीएम साहू द्वारा गोदग्राम व एकदिवसीय शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। विशेष अतिथि चंद्रवंशी ने राजीव युवा मितान क्लब के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से युवाओं के व्यक्तित्व का विकास कैसे संभव है इस पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य डॉ छाबड़ा ने कॉलेज के विकास में मुख्यमंत्री व आशीष वर्मा जी के योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं को सोशल मीडिया में वायरल होने वाली भ्रामक जानकारियों से बचने व अन्य नागरिकों को इससे कैसे सतर्क किया जाए उसके लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशीष वर्मा जी ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं इसी स्कूल में पला बढ़ा हूं और सौभाग्य से आज यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ उन्होंने स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए गांव-गांव में गठित राजीव युवा मितान क्लब से जुड़कर अपने व्यक्तित्व का विकास कर समाज और राष्ट्र में योगदान देकर श्रेष्ठ नागरिक बनने की बात कही कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के अतिथि सहायक प्राध्यापक चंद्रशेखर देवांगन ने किया। उद्बोधन पश्चात विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं उपविजेताओं को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही राजीव युवा मितान क्लब को खेल सामग्री जिसमें क्रिकेट बैट, फुटबाल, व्हालीबाल,बैडमिंटन रैकेट, सहित अन्य सामग्रियां मुख्य अतिथि के हाथों से क्लब के अध्यक्ष दिलेश्वर पाटिल, कोषाध्यक्ष प्रशांत यादव, सचिव कुलदीप ठाकुर, व सदस्यगण अमित कामड़े, ऋषि बांधे, पप्पू,अतुल विश्वकर्मा,आकाश यादव सहित पूरी टीम को वितरित किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की इस शिविर के स्वयं सेवकों के लिए ग्राम पंचायत दैमार के सरपंच श्रीमती पूर्णिमा वर्मा व ईश्वरी वर्मा द्वारा भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर शाला परिवार के शिक्षक गण महाविद्यालय के अध्यापक गण स्कूल में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि मोहित विश्वकर्मा, दौलत पंडरिया, स्कूल के जनभागीदारी अध्यक्ष बिंझवार मिर्झा, रासेयो महादलनायक ईश्वर सिन्हा, महादलनायिका विभा वर्मा स्वयंसेवक रुचि वर्मा, विकास, यशप्रकाश, मोंगरा, दीप्ति सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं व ग्रामवासी उपस्थित थे

- September 30, 2022