अंडा।राष्ट्रीय पाठ्यचर्या के अनुरूप शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी में प्रधान पाठक राम कुमार वर्मा के संयोजन में विशेष उद्बोधन सत्र का आयोजन किया गया। प्रारंभ में मुख्य अतिथि गुरमीत कौर धनई का शाला परिवार की ओर से जोरदार स्वागत व बच्चों के सहयोग के लिए उपस्थित होने पर उन्हें बाल मित्र सम्मान 2023 प्रदान किया गया तथा आजादी के अमृत महोत्सव की विशेष स्मृति में तिरंगा पटका से सम्मान किया गया। इस अवसर पर वर्षा, ताषी, तृप्ति, मुस्कान,आदि बच्चो द्वारा प्राचीन सिक्कों द्वारा इतिहास को जानने के स्रोत के रूप में प्रदर्शनी का अवलोकन,कुमारी वैशाली,गानेश्वरी, तासु, यामिनी आदि द्वारा चार हजार जनौला की पांडुलिपि, प्रधान पाठक राम कुमार वर्मा द्वारा लिखी छत्तीसगढ़ी बाल कहानियों की प्रति संगवारी भेंट की गई कर सम्मानित किया गया। प्रधान पाठक ने शाला की उपलब्धियों की जानकारी प्रस्तुत की।सत्र में कुमारी रितु साहू,हर्ष कुमार साहू द्वारा पुस्तक का वाचन किया गया। अपने उद्बोधन क्रम में सुश्री गुरमीत कौर धनई ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को विशेष स्थान देने की जरूरत है। अपने जीवन प्रारंभिक दिनों को बताते हुए उन्होंने कहा कि वह बचपन से परंपरा से हटकर भारोत्तोलन को अपने व्यक्तित्व विकास का माध्यम बनाया और जिला, राज्य से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक खेलों में सहभागिता करने का सुअवसर प्राप्त की। हाथ ही गोवा में आयोजित आयरन लेडी के विशेष अवार्ड के लिए इन्हें लोहे से संबंधित खेलों में श्रेष्ठता का प्रदर्शन करने पर आयरन लेडी का खिताब भी दिया गया है । इनके द्वारा बच्चों से पूछे गए सवालों का भी सरलता से जवाब दिया गया तथा बच्चों को प्रेरित किया गया। इन्होंने शाला को डेढ़ हजार रुपए लागत को पीतल जनसहयोग के रुप में भेंट की गई। समापन अवसर पर समाजसेवी वत्सला द्वारा देशभक्ति गीत “हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए” गाकर बच्चों में देशभक्ति की भावनाएं जागृत की गई। सम्मान पत्र का वाचन शिक्षिका योगिता शर्मा द्वारा किया गया।उद्बोधन सत्र का संयोजन व संचालन, प्रधान पाठक राम कुमार वर्मा और आभार प्रदर्शन सुनीति दुबे ने किया। इस मौके पर शिक्षिका योगिता शर्मा, लक्ष्मी देवांगन आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में खिलेंद्र, मयंक, मुस्कान, नवीन, पुष्पेंद्र,राम निषाद,सूरज साहू,हर्ष साहू, आकांक्षा, इंद्राणी आदि का सहयोग प्राप्त हुआ । इस आयोजन के लिए ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।

- March 20, 2023