
कुम्हारी । सरस्वती शिशु मंदिर कुम्हारी में श्री रामानुजन प्रकट उत्सव में गणित मेला एवं आंनद मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष संजय पांडे, सचिव हरि दास वैष्णव, अवधेश दुबे, राम बिहारी मिश्रा थे। विद्यालय के प्राचार्य कु मनीषा साहू के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां शारदा की वंदना मां भारती की आरती करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथि परिचय जागेश्वरी देवांगन के द्वारा दिया गया। भैया बहनों के द्वारा भाषण गीत ,कविता प्रस्तुत किया गया। अच्छों द्वारा श्री रामानुजन जी का जीवन परिचय बताया गया की किस तरह कम आयु में उन्हें महान गणितज्ञ की उपाधि प्रदान की गई । अतिथियों के द्वारा भी प्रेरणादायक बाते बताई गई। इस कार्यक्रम में चित्रकला, रंगोली, प्रश्न मंच, गणित से संबंधित खेल , व्यंजन एवं मॉडल की प्रदर्शनी की गई। इस आयोजन में उपस्थित अभिभावक, और अन्य आए हुए आगंतुकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य मनीषा साहू द्वारा आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा की गई।
