14 वर्ष बालक वर्ग स्वर्ण पदक :-

1) गुणांक साहू (डूमरडीह)
2) लक्की देवांगन (उतई)
3) कुणाल लोधी (डूमरडीह)
4) गौरवदास मानिकपुरी (डूमरडीह)
5) चन्द्रप्रकास देवांगन (उतई)
14 वर्ष बालिका वर्ग (स्वर्ण पदक):-
1) पूजा साहू (उतई)
2) पल्लवी साहू (उतई),
3) दीपिका साहू (उतई)
4) रुपाली ढीमर (उतई)
17 वर्ष बालिका वर्ग (स्वर्ण पदक):-
1) चेतना साहू (उतई)
2) संजना वर्मा (उतई)
राज्यस्तरीय स्कूल खेल जिला – कवर्धा (कबीरधाम) 2021 :-
19 वर्ष बालिका वर्ग (स्वर्ण पदक ):-
1) नंदनी साहू (उतई)
2) पुष्पांजलि साहू (उतई)
3) भुवनेश्वरी ढीमर (उतई)
4) निखिता गुप्ता (डूमरडीह)
इसी प्रकार से राज्यस्तरीय स्कूल खेल के एथलेटिक्स खेल जो जिला – गौरेला-पेंड्रा -मरवाही 2021 के आयोजन में सम्मिलित हुवे , 14 वर्ष वर्ग में एथलेटिक्स खेल के लम्बी कूद में कास्य पदक विजेता कुमारी पूजा साहू, 17 वर्ष वर्ग में संजना वर्मा (उतई) एथलेटिक्स खेल के ऊंची कूद में रजत पदक , 17 वर्ष वर्ग के 3 किलोमीटर दौड़ में भुवनेश्वरी ढीमर (कास्य पदक ) जीतकर स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई (डूमरडीह) के साथ उतई नगर एवं ग्राम – डूमरडीह का नाम रौशन किये है , इस मौके पर स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई के अध्यक्ष राजेसमनी के साथ डिम्पल चिन्डेकर , मनीष साहू , लोकेश सेन , दानेश्वर प्रसाद साहू , वनेंद्र विश्वकर्मा , राजेन्द्र निषाद ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया।