स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय स्कूल खेल में जीते स्वर्ण व रजत पदक, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी बधाई

दुर्गग्रामीण । स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई के खिलाड़ियों ने राज्यस्तरीय स्कूल खेल में जीते स्वर्ण व रजत पदक सत्र 2021 के राज्यस्तरीय स्कूल खेल में स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई के खिलाड़ियों ने बॉलबैडमिंटन और एथलेटिक्स खेल में सम्मिलित होकर जीते स्वर्ण और रजत मैडल , राज्यस्तरीय स्कूल खेल जिला – कवर्धा में समाप्त होने के पश्चात स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई के खिलाड़ियों ने प्रदेश के गृहमंत्री मंत्री से उनके गृहनिवास दुर्ग में मुलाकात कर स्कूल के खेलो में सम्मिलित होकर पदक जीतने की जानकारी सचिव उमेश साहू के द्वारा दिया गया , जिससे गृहमंत्री ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया औऱ शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों ने मिलकर खेलो में सम्मिलित होने हेतु जो समस्याओं को जानकारी देते हुवे अनुदान राशि की मांग करते हुवे आवेदन पत्र दिया सौपा , इसके साथ ही मंत्री के द्वारा उतई नगर में खेल व्यवस्थाओ हेतु मिनिस्टेडियम के निर्माण हेतु कार्यो की भी जानकारी दी गई उतई महाविद्यालय में मात्र 1 ही खेल मैदान है जिसमे भी वह मैदान ग्राम – डूमरडीह और उतई , बीसपी के सिमा है जिसके वजह से सभी से चर्चा कर खेल मैदान बनवाने हेतु उपयुक्त कार्य करवाने का आश्वासन दिया गया है , इसके साथ ही ग्रेपलिंग (कुश्ती) खेल को हेमचन्द यादव विश्विद्यालय दुर्ग और पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी रायपुर में के अंतर विश्विद्यालिन खेलो में जोड़ने हेतु पत्र जारी किया गया है । स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई के खिलाड़ियों की सत्र 2021 के स्कूल खेलो में उपलब्धि इस प्रकार है :- राज्यस्तरीय स्कूल खेल बॉलबैडमिंटन चैंपियनशिप जिला – महासमुंद 2021 जिला (महासमुंद)

14 वर्ष बालक वर्ग स्वर्ण पदक :-

1) गुणांक साहू (डूमरडीह)

2) लक्की देवांगन (उतई)

3) कुणाल लोधी (डूमरडीह)

4) गौरवदास मानिकपुरी (डूमरडीह)

5) चन्द्रप्रकास देवांगन (उतई)

14 वर्ष बालिका वर्ग (स्वर्ण पदक):-

1) पूजा साहू (उतई)

2) पल्लवी साहू (उतई),

3) दीपिका साहू (उतई)

4) रुपाली ढीमर (उतई)

17 वर्ष बालिका वर्ग (स्वर्ण पदक):-

1) चेतना साहू (उतई)

2) संजना वर्मा (उतई)

राज्यस्तरीय स्कूल खेल जिला – कवर्धा (कबीरधाम) 2021 :-

19 वर्ष बालिका वर्ग (स्वर्ण पदक ):-

1) नंदनी साहू (उतई)

2) पुष्पांजलि साहू (उतई)

3) भुवनेश्वरी ढीमर (उतई)

4) निखिता गुप्ता (डूमरडीह)

इसी प्रकार से राज्यस्तरीय स्कूल खेल के एथलेटिक्स खेल जो जिला – गौरेला-पेंड्रा -मरवाही 2021 के आयोजन में सम्मिलित हुवे , 14 वर्ष वर्ग में एथलेटिक्स खेल के लम्बी कूद में कास्य पदक विजेता कुमारी पूजा साहू, 17 वर्ष वर्ग में संजना वर्मा (उतई) एथलेटिक्स खेल के ऊंची कूद में रजत पदक , 17 वर्ष वर्ग के 3 किलोमीटर दौड़ में भुवनेश्वरी ढीमर (कास्य पदक ) जीतकर स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई (डूमरडीह) के साथ उतई नगर एवं ग्राम – डूमरडीह का नाम रौशन किये है , इस मौके पर स्टार स्पोर्ट्स क्लब उतई के अध्यक्ष राजेसमनी के साथ डिम्पल चिन्डेकर , मनीष साहू , लोकेश सेन , दानेश्वर प्रसाद साहू , वनेंद्र विश्वकर्मा , राजेन्द्र निषाद ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया।