कर्मा जयंती में शामिल हुए प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू व जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनि यादव

दुर्गग्रामीण । तेली समाज की कुलदेवी अधिष्ठात्री माँ कर्मा की 1006 वी जयंती अवसर पर विभिन्न ग्रामो में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनि रिवेंद्र यादव व प्रदेश महासचिव जितेंद्र साहू सम्मलित होकर समाज के लोगों को बधाई व शुभकामना प्रेषित किया।

अवगत हो प्रदेश सहित पूरे देश में भक्त माता कर्मा की जयंती पापमोचनी एकादसी के दिन तैलीय साहू समाज धूमधाम व उत्साह पूर्वक मानते है छत्तीसगढ़ का कोई ऐसा गांव नही होगा जंहा यह जयंती न मनाया जाता हो इसी तारतम्य दुर्ग ग्रामीण विधान सभा के अंचल में उतई, हनोदा ,धनोरा ,कोटनी ,खुरसुल में ग्रामीण या परिक्षेत्र स्तर पर आयोजन किया गया ।कोटनी में मां कर्मा जयंती व मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा समारोह के अतिथि जितेंद्र साहू ने अपने उद्बोधन में भक्त माता कर्मा के जीवन प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए समाज को नई दिशा देने वाले बड़े बुजुर्गों को भी याद करने व सम्मान देने पर जोर दिया साथ ही सामाजिक समरसता व सद्भावना को बनाये रखने की बात कही।

जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनि रिवेंद्र यादव ने अपने अतिथि भाषण में कहा कि भक्त माता कर्मा के पदचिन्हों में चलते हुए तैलीय साहू समाज बहुत ही तरक्क़ी व खुशहाली का जीवन जी रहे है व अन्य समाज के लिए अनुकरणीय बने हुये है बर्षो पहले छत्तीसगढिया समाज मे सर्वप्रथम समाज को जोड़ने संगठित करने का कार्य तैलीय समाज ने किया है जिसका परिणाम सामाजिक उत्थान , विभिन्न क्षेत्रों में सक्षमता के साथ बड़ी उपलब्धियां अर्जित की है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण सामाजिक कार्यो में महिलाओं की ज्यादा उपस्थिति और भागीदारी रहना है।

जयंती समारोह में समाजिक प्रतिभावान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया साथ ही छत्तीसगढ़ की विलुप्त हो रहे डंडा नृत्य की मनमोहन प्रस्तुति सरपंच संघ के अध्यक्ष मुकुंद पारकर बेलौदी के साथियो द्वारा किया गया।

समारोह में तहसील साहू संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रीतम साहू ,परिक्षेत्र साहू संघ के अध्यक्ष भेखराम साहू ,पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू ,महिला उपाध्यक्ष शुशील साहू ,रामकली साहू ,टी आर साहू ,कोटनी सरपंच मनोज साहू ,खिलेश्वर साहू प्यारे लाल साहू ,दिव्या साहू,नंदकुमार साहू, होरीलाल साहू,राजेन्द्र ठाकुर ,स्वरूप साहू ,बाबूलाल साहू सहित सामाजिक पदाधिकारी गणमान्य उपस्थित रहे मंच संचालन गिरिस साहू द्वारा किया गया।