शैलदेवी महाविद्यालय में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,10सेक्टर के 100 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा….दुर्ग सेक्टर रहा विजेता,रायपुर बना उपविजेता

अंडा। छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 20 एवं 21 सितंबर 2024 को आयोजित 2 दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का सफल समापन शैलदेवी महाविद्यालय अंडा में हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 सेक्टरों से आए कुल 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का आरंभ राजन कुमार दुबे, चेयरमैन, शैलदेवी महाविद्यालय अंडा दुर्ग ने , दिनेश कुमार नामदेव, संचालक, शारीरिक शिक्षा विभाग, हेमचंद विश्वविद्यालय, दुर्ग के साथ शतरंज खेल कर किया।

अरूण चौधरी, क्रीडाअधिकारी, शासकीय दिग्विजय पी जी. स्वशासी महाविद्यालय, राजनांदगांव,पर्यवेक्षक (Observer) के रूप में एवं पी. के. हरि, सेवानृवित्त क्रीडाअधिकारी, चयनकर्ता के रूप में उपस्थित हुए।
प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में बालक वर्ग से दुर्ग सेक्टर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि रायपुर सेक्टर उपविजेता रहीं। वही बालिका वर्ग से रायपुर सेक्टर विजेता व राजनादगांव सेक्टर उपविजेता रहीं।
समापन समारोह में महाविद्यालय के चेयरमैन राजन कुमार दुबे ने विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।