मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव।श्री रामचरित मानस सम्मेलन समिति बेलरगांव के द्वारा पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है 9 से 13 फरवरी तक जिसमें 40 मण्डलियों ने भाग लिया है।जिसके तैयारी में मानस समिति के अध्यक्ष नोमलाल देवागंन,उपाध्यक्ष सुरेश कौर्राम, भोला बंजारे, कमला साहु,सचिव पुनऊ जुर्री, कोषाध्यक्ष भुवनदास मानिकपुरी, सहसचिव महेश मरकाम, मंच संचालक सुरेश देवागंन, सुरेश प्रजापति, उमेंद्र दीवान, हरिनाथ पटेल, योगेश सेन,भोज कौर्राम सहित मानस समिति के समस्त पदाधिकारी एवं ग्रामवासीं जुटे हुए हैं।

- February 8, 2023
बेलरगांव में राज्य स्तरीय पांच दिवसीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन 9फरवरी से 13फरवरी तक
- by Raju Verma