पाटन।ब्लॉक का ग्राम झीट जो खेल के क्षेत्र मे एक अलग पहचान बनी रही है जहाँ के 25-30 खिलाडी प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधितव् करते आ रहे है, और अब यहाँ के खिलाडियों एवम् समस्त ग्रामवासीयों के सहयोग से राज स्तरीय खो खो प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है, जो की यह प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्रों मे आयोजित वाली प्रथम प्रतियोगिता होगी।
यह प्रतियोगिता दिवाली के बाद 08 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित होगी।
8 नवम्बर को शाम 4 बजे भव्य उद्घाटन समारोह जिसमे मार्च पास्ट, आतिशबाजी तथा खिलाडियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी , 9 नवंबर को पुरे दिन खेल आयोजित होगी और 10 नवंबर को शाम 5 बजे कर्यक्रम का समापन होगा ।

इस प्रतियोगिता मे लगभग छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले दुर्ग, बलोद,राजनंदगांव, रायपुर, रायगढ़, शक्ति, बस्तर, नारायणपुर , भिलाई, कवर्धा, रायपुर , बिलासपुर, कोंदगांव, बलोदा बाजार, तथा दूसरे राज्यो के बालक तथा बालिका खो खो खिलाडी भी इस प्रतियोगिता मे अपना दम खम दिखाएंगे।
इस प्रतियोगिता मे लगभग 400-500 से खिलाडी भाग लेंगे प्रोत्साहन राशि के रूप मे आयोजकों के द्वारा खिलाडियों को पुरुस्करो की व्यवस्था की गई है जिसमे प्रथम पुरुस्कार बालक वर्ग मे 22222 , द्वितीय 17777₹, तृतीय 15555,₹, चतुर्थ, 7777₹ बालिका वर्ग मे प्रथम 15555₹, द्वितीय 7777₹, तृतीय 5555₹ एवम् विशेष पुरुस्कार की भी व्यवस्था की गई है, 3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता मे सभी खिलाडियों के लिए आवास, भोजन, यातायात की व्यवस्था आयोजन समिति की की ओर से निशुल्क रहेगी। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के खो खो खेलो आगे बढ़ाना है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाडी भी खेल में आगे बढ़ सकें।
सरफी लाइट तथा एल ई डी लाइटो से जगमगाते हुए मैदान् में खेलने के लिए खो खो मैट लगाया जायेगा। स्कोरिंग के लिए डिजिटल स्क्रीन लगाई जायेगी और यूटूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जायेगा।
खिलाडियों के लिए आवास के सभी सामाजिक भवनों तथा स्कूलों मे की जायेगी, खिलाडियों के भोजन की व्यवस्था निशुल्क रहेगी।